DESH KI AAWAJ

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 46500 पदों का है मामला:विभाग की लेट लतीफी से 4-5 फरवरी को परीक्षा होना बेहद मुश्किल

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 46500 पदों का है मामला:विभाग की लेट लतीफी से 4-5 फरवरी को परीक्षा होना बेहद मुश्किल

बोर्ड ने 30 सितंबर को घोषणा की थी कि भर्ती परीक्षा 4-5 फरवरी को होगी जो की पहले 4-5 जनवरी को होनी थी।

सुखराम मीणा/दिव्यांग जगत

जयपुर- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 46,500 पदों के लिए होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि 4-5 फरवरी तय कर रखी है लेकिन इन तिथियों पर परीक्षा होने पर संशय खड़ा हो गया है। इसके पीछे शिक्षा विभाग की लापरवाही सामने आई है। विभाग ने चयन बोर्ड को अब तक भर्ती की अभ्यर्थना ही नहीं भेजी है। ऐसे में बोर्ड भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कर पा रहा है। अब बोर्ड ने 7 दिन में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की तो 4-5 फरवरी को परीक्षा होना मुश्किल है।

दरअसल, शिक्षा विभाग ने ढाई माह पहले चयन बोर्ड को भरोसा दिलाया था कि भर्ती की अभ्यर्थना जल्दी भेज देंगे। इस पर बोर्ड ने 30 सितंबर को घोषणा की थी कि भर्ती परीक्षा 4-5 फरवरी को होगी। अब अक्टूबर के बाद नवंबर भी बीतने को आया लेकिन विभाग ने अभ्यर्थना नहीं भेजी। बोर्ड को शीघ्र ही अभ्यर्थना नहीं मिली तो तय तिथि पर परीक्षा कराना मुश्किल होगा। आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी यह भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

समस्या गहरी इसलिए की कम से कम एक माह तो आवेदन प्रक्रिया के लिए चाहिए अभ्यर्थियों को-

बोर्ड आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करेगा तो अभ्यर्थियों को एक महीने का समय देगा। यानी अगले 7 दिन में आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो तो दिसंबर अंत तक यह प्रक्रिया ही चलेगी। इसके बाद परीक्षा में महज एक माह का समय रह जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में देर होने से आवेदन प्रक्रिया भी देर तक चलेगी और परीक्षा तिथि आगे खिसकने की संभावना रहेगी।

लेवल – 2 के पदों को लेकर चल रहा गहरा विवाद-:

भर्ती 46500 पदों के लिए होनी है लेकिन लेवल-2 के 6 हजार पद कम करने पर विवाद चल रहा है। बीएड डिग्रीधारी अभ्यर्थी ये पद वापस बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने फरवरी में भर्ती की घोषणा की तब लेवल 1 के 15 हजार और लेवल 2 के 31 हजार 500 पद बताए थे। पिछले दिनों इसमें बदलाव कर सरकार ने लेवल-1 में 21 हजार और लेवल 2 में 25 हजार 500 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी। इससे लेवल-2 में 6 हजार पद घट गए। विभाग अभ्यर्थना भेजने से पहले यह विवाद भी सुलझाना चाहता है।

अभ्यर्थना मे देरी होने से परीक्षा आगे खिसकानी पड़ सकती है: बोर्ड अध्यक्ष-

हरिप्रसाद शर्मा, अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का कहना है की हम इंतजार में हैं, जैसे ही शिक्षा विभाग से अभ्यर्थना मिलेगी, परीक्षण कर भर्ती प्रक्रिया शुरू करा देंगे। अभ्यर्थना में देर हुई तो तय तिथि पर परीक्षा कराना मुश्किल होगा। परीक्षा कुछ दिन आगे खिसकानी पड़ सकती है।

admin
Author: admin