DESH KI AAWAJ

देरांठू में तीन दिवसीय फार्म रजिस्ट्री कैम्प में प्रथम दिवस 300 किसानों की बनाई फार्मर आईडी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तीन दिवसीय फार्म रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 300 किसानो की फार्मर आईडी बनाई गई और यह कैंप आगामी दो दिनों तक लगातार जारी रहेगा। कैम्प में आये उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव व सरपंच विजेन्द्र सिंह राठौड़ ने किसानों को फार्मर आईडी प्रदान की । फार्मर आईडी के माध्यम से राजस्व ,कृषि, सहकारिता व अन्य विभागों की जमीन से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ किसानों को आसानी से मिलेगा और इसे शासन में पारदर्शित आएगी।

admin
Author: admin