DESH KI AAWAJ

झडवासाविधालयकी 26 लाडोकोमिलीसाईकिलें

झडवासा विधालय की 26 लाडो को मिली साईकिलें

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद उपखण्ड की ग्राम पंचायत झड़वासा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को साईकिलें वितरण की गई। प्रभारी रामदेव खाती नें बताया की झड़वासा विद्यालय के कक्षा 9 वीं की 26 छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा साईकिलें वितरण की गई । जिससे छात्राओं के चेहरे पर ख़ुशी देखी गई।
इस मौके पर प्रधानाचार्य कौशल्या यादव , सरपंच भंवर सिंह गौड, एसएमसी व एसडीएमसी से देवकरण गुर्जर, तेजमल जाट, मांगीलाल जाट, शिवराज जाट, कालू भामसर, हरिराम कसाना व नारायण फारक आदि उपस्थित थे।

admin
Author: admin