नसीराबाद के रामसर रोड स्थित मुक्ति धाम में एच डी एफ सी बैंक के सहयोग से 221 पौधे लगाए
नसीराबाद के रामसर रोड स्थित मुक्ति धाम में एच डी एफ सी बैंक के सहयोग से 221 पौधे लगाए
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के रामसर रोड स्थित मुक्तीधाम मे तार बंधीं करा कर 221 पौधै , फलों व छाया दार लगाये । यह पौधै नसीराबाद एच डी एफ सी बैंक द्वारा प्राप्त हुऐ थे । यह वृक्षारोपण नसीराबाद छावनी परिषद से सुशील गदिया,महेश फुलवानी आदि के सहयोग से किया गया ।