DESH KI AAWAJ

जुआ खेलते 8 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर 1,13500 रुपये किये बरामद

नसीराबाद सदर थाना पुलिस की बडी कार्यवाही

जुआ खेलते 8 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर 1,13500 रुपये किये बरामद

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने ताश पत्ती से जुआ खेलते 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुआ के 1,13500 रुपये जब्त किए है । नसीराबाद सदर थानाधिकारी महावीर प्रसाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम को सदर थाना के उपनिरीक्षक ( प्रोबे.) गिरीराज को टेलीफोन से मुखबिर खास से सूचना मिली की कोटा चौराहे के पास 8 व्यक्ति ताश पत्ती से रुपयो की हार जीत का दाव लगाकर दाव खेल रहे है । जिसकी सूचना थानाधिकारी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा केकडी व डीप्टी श्रीमति पूनम भरगड को दी । जिस पर अधिकारियों के आदेश पर तत्काल उपनिरीक्षक गिरिराज सिह , हेड कांस्टेबल श्री राम , कास्टेबल जतिन , रवि , सुरेश एवं महेश प्राईवेट वाहन से कोटा चौराहे पुलिया से जयपुर रोड स्थित एक दुकान पर पहुंचे । जहाँ 8 व्यक्ति दुकान की आड मे मनोज पुत्र (52) कपूर चन्द जैन , नवाब कुरैशी(48) पुत्र महकवा मुसलमान , शरीफ (59) पुत्र अहमद हुसैन लुहार मुसलमान , दिलावर अली (47) पुत्र अनवर मुसलमान तारागढ़ अजमेर , राजेश(43) पुत्र बाबूलाल यादव , कमलेश (47) पुत्र सुशील जैन नसीराबाद व रिणेश (38) पुत्र रतनलाल अग्रवाल , हाऊसिंग बोर्ड किशनगढ़ ताश पत्ती पर जुआ खेलते नजर आए । जिसमे अपराध 13 आर पी जी ओ के तहत दण्डनीय अपराध होने पर उन्हें गिरफ्तार कर उनके द्वारा दाव पर लगाई जा रही राशि 1,13500 रुपये व 4 जोडी ताश पत्ती जब्त कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण संख्या 155/2023 धारा 13 आर पी जी ओ एक्ट मे मामला दर्ज कर लिया गया है । इस आपराधिक मामले की कार्रवाई मे उपनिरीक्षक गिरिराज , कास्टेबल श्री राम व कास्टेबल रवि का विशेष योगदान रहा । वही इस कार्यवाही टीम मे कास्टेबल बच्छराज , जतन , सुरेश , कालुराम , विश्वास , संतोष , राजेन्द्र व अजीत सिंह ने भी सहभागिता प्रदान की ।

admin
Author: admin