वित्तिय गड़बड़ी के कारण अध्यक्ष,कोषाध्यक्ष बर्खास्त
(राजस्थान की राजनीतिक पार्टी) (अभिनव राजस्थान पार्टी ने अपने एक अहम निर्णय में अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष को बर्खास्त किया )खबर राजस्थान की राजनीतिक पार्टी से है पार्टी की अनुशासन समिति ने अपने पूर्व अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष को वित्तीय अनियमितता के चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष इन दोनों को पार्टी ने संविधान के विपरीत कार्य करते हुए पाया जिसमें पार्टी के महासचिव श्री गजानंद गुप्ता ने माननीय न्यायालय जयपुर में वाद दायर करके गुहार लगाई थी की इन दोनों को संविधान के विरुद्ध कार्य से रोका जाए एवं अनुशासन समिति के निर्णय की पालना हो आज से कुछ माह पूर्व जिस कार्य की शुरुआत की गई थी उसकी पालना हो कोर्ट में अपने आदेश में मोहर लगा दी यह सर्वविदित है माननीय न्यायालय ने अपने आदेश से डॉ अशोक चौधरी पूर्व अध्यक्ष एवं श्रीमती राखी जैन पूर्व कोषाध्यक्ष पर पार्टी के नाम का किसी भी तरह से उपयोग में लेने पर रोक लगा दी साथ ही इनके द्वारा संचालित यस बैंक के खाते को तुरंत प्रभाव से सीज कर दिया अतः डॉ अशोक चौधरी द्वारा आखिरी के दिनों में कुछ महीनों में घोषित है कार्यकारिणी को भी कोई मान्यता नहीं रह गई है और साथ ही स्वत अवैध माना जाएगा अगर इनमें से कोई भी व्यक्ति पार्टी की पद का नाम लिखता है तो वह गैरकानूनी माना जाएगा और दंडनीय होगा यह जानकारी राजस्थान अभिनव पार्टी की वरिष्ठ नेता श्रीमान महावीर पारीक ने पत्रकार भागीरथ सिंह को दी