DESH KI AAWAJ

रक्षासूत्र बांध की रक्षा की कामना

भारत कुमार शर्मा की रिपोर्ट अलवर रक्षा सूत्रबांध की रक्षा की कामना
नारायणपुर :- बाल आश्रम द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम लादूवास , गढी ,खरकडी़ , तकचांदपुरी ,श्यामपुरा जागीर , बास नरबद में बच्चों व बाल मित्रों के द्वारा आपस में रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा करनें का संकल्प लिया l बाल आश्रम संस्थापिका सुमेधा कैलाश नें बताया कि बाल आश्रम द्वारा सभी बाल मित्र ग्रामों में आपसी भाईचारा व एकदूसरे के सुख दु;ख में उनकी मदद करने के लिए रक्षा बंधन का त्यौंहार मनाया जाता है l इस अवसर पर बाल मित्रों नें एक दूसरे के अलावा पेड़ पौधों व पशुओं के भी रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा करनें का संकल्प लिया गया l इस अवसर पर महिला मंडल ,युवा मंडल सदस्यों , बाल पंचायत सदस्यों , बाल आश्रम कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे l

admin
Author: admin