DESH KI AAWAJ

भटियाणी के ग्रामीणों ने पी सी सी सचिव का जताया आभार

मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर

भटियाणी के ग्रामीणों ने पी सी सी सचिव का जताया आभार

अजमेर – नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम धोलादांता देराठु (भटियानी) में पूर्व विधायक एवं पी सी सी सचिव महेन्द्र सिंह गुर्जर की अनुशंसा पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय
में क्रमोन्नत करने पर सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद तेला, उप सरपंच मिठूलाल रेगर, स्थानीय अध्यापिका ममता मीणा,अनिता सैनी,तेजमल रेगर, मोहन यादव, कन्हैयालाल वैष्णव, विष्णु लाल वैष्णव, शेखर बसीवाल, शिव शंकर खारोल,मिश्रीलाल रेगर, सांवर लाल मेघवंशी, रमेश मेघवंशी, कैलाश रेगर, भेरु, भागचंद मेघवंशी , मदन लाल सहित ग्राम वासीयो ने पी सी सी सचिव गुर्जर के आवास पर जाकर गुर्जर का माला ओर साफा पहनाकर स्वागत कर आभार जताया ।

admin
Author: admin