DESH KI AAWAJ

बिजली बिलों में दरों की वृद्धि के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

बिजली बिलों में दरों की वृद्धि के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
-नियामत जमाला-
भादरा, 19 अगस्त: भव्य फाउंडेशन के संस्थापक व क्षेत्र के युवा नेता बजरंग सहारण के नेतृत्व में बिजली बिलों की बढी दरों का विरोध करते हुए कोरोना काल के बिजली बिल माफ करने तथा बिजली निगम द्वारा बिलों में उपभोक्तओं से लिए जा रहे विभिन्न प्रकार के अनावश्यक चार्ज को बंद करने की मांग को लेकर वीरवार को गांधी पार्क से उपखंड कार्यालय तक हल्ला बोल कार्यक्रम कर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा इन मांगों को लेकर राजस्थान के ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपखंड अधिकारी कार्यालय में सौंपा गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल के बिजली बिल माफ करो, स्थायी शुल्क व अन्य चार्ज बंद करो के नारे भी लगाए । हल्ला बोल प्रदर्शन में भादरा तहसील के विभिन्न गांवों के युवा कार्यकर्ता शामिल थे। प्रदर्शन के दौरान बजरंग सहारण ने बताया कि कोरोना काल मे सरकार ने बिजली बिलों में रियायत देने का वादा किया था लेकिन वादा पूरा करने के बजाय बिजली बिलों के नाम पर राजस्थान सरकार बिजली उपभोक्ताओं की जेब काटने का काम कर रही है। बिजली बिलों में स्थाई शुल्क के नाम पर दुगना तिगुना शुल्क वसूल किया जा रहा है। जिससे गरीब, किसान, मज़दूर, छोटा व्यापारी व समाज के हर वर्ग तंग है। उन्होंने कोरोना काल के एक साल के बिजली बिल माफ करने के अलावा आने वाले बिलों में स्थायी व अन्य सभी शुल्कों को माफ करने की माँग की है। फोटो_बिजली बिलों के विरोध में सहारण के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते युवा कार्यकर्ता (नियामत )

admin
Author: admin