DESH KI AAWAJ

चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर

चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

अजमेर जिले के श्रीनगर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में मोटरसाइकिल सहित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया। जानकारी के अनुसार श्रीनगर थाना क्षेत्र से गत 9 जुलाई को कृष्णा मार्केट से रिंगलोट निवासी गजेंद्र सिंह की मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिसकी काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिलने पर गजेंद्र सिंह ने गत 23 अगस्त को अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट श्रीनगर थाना में दर्ज कराई। जिस पर श्रीनगर थाना के एएसआई श्रवण लाल को गुरुवार को मुखबिर की सूचना मिलने श्रीनगर के नौलखा तिराहे के पास चोरी की मोटरसाइकिल सहित ग्राम बाड़ा श्रीनगर निवासी मुकेश पुत्र सहदेव गुर्जर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को नसीराबाद एसीजेएम न्यायालय में पेश किया । जहां से आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

admin
Author: admin